सूअर पालन करके 17 से 18 लाख रुपए कमाते हैं सलाना !

Pic Credit: Social Media and Google

                       

इस किसान का नाम शेखर चौहान है जिन्होंने 2013 में अपनी सूअर के फार्म को शुरुआत किया था। इनका फार्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

उनके फार्म में कुल चार तरह के अलग-अलग ब्रिज के सूअर पाले जाते हैं (Large White Yorkshire, Hampshire, Duroc, A1)।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

फिलहाल अभी उनके फार्म में कुल मिलाकर 200 सूअर हैं और हर साल सूअर बढ़ते रहते हैं।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

उनका मानना है कि सूअर खाने के लिए एक बहुत ही अच्छा भोजन है जिसमें भर भर के प्रोटीन और मिनरल्स होते हैं।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

शेखर चौहान का कहना है कि सूअर फार्म में कई सारे मिथकों को फैलाया जाता है जैसे कि सूअर गंदे होते हैं और खाने में स्वाद नहीं आता है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

चंद्रशेखर जी का कुल 1 बीघा में फार्म फैला हुआ है जिसमें 700 सूअर रखने की क्षमता है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

अपने सभी सूअर को मक्का, सोया और मिनरल्स से बना फीड खिलाते हैं और उनके फार्म में बहुत ही साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

एक फीमेल सूअर एक बार में 8 से 10 बच्चों को जन्म देती है और लगभग एक सूअर का वजन 100 किलो तक होता है और उनकी मीट 185 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेची जाती है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

इनकी फार्म का सालाना टर्नओवर लगभग 37 लाख रुपए है जिसमें से 17 से 18 लाख रुपए शुद्ध मुनाफा होता है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

लाखों कमाते हैं बकरी फार्मिंग से!