आज के दिन में पैसा कमाना बहुत जरूरी है और ऐसे में हम सभी जानते हैं कि भारत में बहुत ज्यादा बेरोजगारी है और ऐसे कई सारे लोग हैं जो बिना नौकरी किए बिजनेस से पैसे अच्छे खा कमा लेते हैं। आज हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं जिसे किसान बैकग्राउंड वाले बिजनेस को शुरू करके हर साल अच्छे तीन से चार लाख पैसा कमा सकते हैं। अगर आप भी एक बेरोजगार हैं और आप अगर गांव में रहते हो तो बिजनेस को दुनिया में आपका एक नया कदम हो सकता है जिससे आप नौकरी से कई ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम लोग देखने वाले हैं कि आप कैसे भूसा का बिजनेस कैसे कर सकते हैं।
आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में आज हम लोग बात करने वाले हैं कि भूसा का बिजनेस कैसे करें के रिलेटेड सभी जानकारी के बारे में जैसे कि हम सभी जानते हैं कि भूसा एक तरह का खाद है। अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह जानना बहुत जरूरी होगा कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी और आप इसे हर साल कितने रुपए कमा सकते हैं। हमें इस आर्टिकल में अभी बताएँगे कि आप शुरुआत से इस बिजनेस को आप कैसे शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको कितने ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ियों की जरूरत पड़ेगी कितनी लेबर कॉस्ट आएगी। इसलिए कृपया करके इसलिए कौन से दिन तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
Study Library Business करके कमाय हर महीने लाखों
भूसा बिजनेस क्या है?
दोस्त, आपको बता दूं कि भूसा एक तरह का पशुचारा है जो भारत के गांवों में 1500 से 1600 पर क्विंटल के रूप में बिकती है। भूसा को धान और गेहूं के बचे हुए पूवाल से बनाया जाता है। इसे कई सारे किसान भूसे में बदलकर भेजते हैं, जिससे हर साल 5 से 10 लाख रुपये तक कमाया जा सकता है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
भूसा बिजनेस कैसे शुरू करें?
भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर मैक्सिमम आबादी गांव की है, और गांव में लगभग 70% घरों में जानवर जरूर से जरूर मिल जाएंगे। जिसमें कई घरों में ज्यादा संख्या में जानवर हैं, तो उन्हें भूसा की आवश्यकता बड़ी मात्रा में पड़ती है।
कुछ लोग तो इस जरूरत को अपने खेतों से पूरा कर लेते हैं, पर जिनके पास जमीन नहीं मौजूद है ज्यादा फिर भी उनके पास काफी बड़ी मात्रा में है, और वे व्यवसाय इस का कर रहे हैं। दूध सेल करते हैं तो उनके पास एक मजबूरी होती है कि उनको भूसा खरीद कर खिलाना होगा। तो वैसे में मार्केट में डिमांड तो काफी बड़ी मात्रा में है, इसकी मौजूदगी मंत्र में है, इससे कोई भी व्यक्ति माना नहीं कर सकता है।
आपके पास कम से कम एक से डेड हजार स्क्वायर फिट का बड़ा सा गोडाउन होना चाहिए। गोडाउन आप चाहे तो पक्का बावा ले या फिर आप लोहे की चादर के द्वारा भी बावा सकते हैं। लोहे की सीट जो आते हैं, टीनएज ने बोला जाता है, उससे भी आप बावा सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं है।
गेहूं के सीजन में आपको भूस ₹500 प्रति क्विंटल तक मिल जाता है, तो उसे वक्त आपको स्टोर करके रखना होता है जितना भी आप अपने गोडाउन में रख सकते हैं। और उसके बाद आपको पूरे साल उसे सेल करना होता है। और गेहूं काटने के 6 महीने बाद के सीजन की बात करें, तो लगभग ₹1000 प्रति क्विंटल तक आसानी से भूसा जाता है। अब ₹1000 प्रति क्विंटल में जाएगा, तो लगभग 100% का मुनाफा होता है भूस में।
अगर किसी बंदे ने ₹500 का भूसा खरीदा है, तो उसे ₹500 ही एक क्विंटल पर बेच रहे हैं, पर उसमें यह मत सोचिए कि पूरा पूरा ही आपको बेच रहा है, क्योंकि आप किसी किसान के खेत में जाएंगे, वहां भूसा भरेंगे, फिर उसको लेकर अपने गोडाउन तक आएंगे, तो उसमें भी चार्ज लगेंगे। अगर आपने भरवाने या उतारवाने के लिए लेबर रखा है, तो उसमें भी चार्ज लगेंगे। अगर सब कुछ लेकर देखें, तो यहां पर लगभग 30 से 40% तक का मुनाफा हमें बचत होती है |
और सबसे बड़ी चीज है कि भूसा बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कम से कम यहां पर आपके पास 50000 से लेकर ₹1 लाख तक तो हनी ही चाहिए। अगर आ प स्टोर करके अपने पास रखना चाहते हैं, और इस तरीके से आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आया होगा कि भूसा के बिजनेस को किस तरीके से स्टार्ट किया जा सकता है।
भूसा बिजनेस डिमांड
दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं, दूध का दाम कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। और ऐसे में आने वाली बात है कि दूध वाले ऐसा क्या खिला रहे हैं जिससे दूध का दाम इतना बढ़ रहा है। आपको बता दूं कि भूसा एक ऐसा चारा है जिसे दूध देने वाले पशु बहुत ज्यादा सेवन करते हैं। और ऐसे में पूरे भारत में इस भूसे की बहुत ज्यादा डिमांड है। और आपको बता दूं कि उत्तर के अनुसार 2021-2022 में भूसा गेहूं के दाम के बराबर रही थी। ऐसा बताया जा रहा है कि 1600 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल भूसा विकी है। और ऐसे में इस भूसे का बिजनेस शुरू करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
भूसा बिजनेस लागत
अगर आप भी मुँह से का बिजनेस छोटे लेवल पर कर रहे हैं तो आप 50,000 से ₹1,00,000 खर्चे में आप छोटे लेवल पर पूँछे का बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ट्रैक्टर की जरूरत पड़ेगी और साथ में 4 से 5 लोगों की ताकि आप आराम से अलग-अलग जगह पर जाकर दूसरों को कलेक्ट कर सकें और अपने गोदाम में स्टॉक कर सकें। अगर आपके पास खुद का जमीन है तो उसमें आप फेंसिंग करके उसे आप गोदान बना सकते हैं, जिसमें आपको 20,000 से 25,000 खर्च आ जाएँगे।
भूसा बिजनेस कमाई
दोस्तों, आपको बता दूं कि भूसा एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप जितना ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे, उसे दुगना प्रॉफिट कमा सकते हैं या फिर आप उससे भी ज्यादा अर्न कर सकते हैं। आपको बता दूं कि अगर आप 50,000 का भूसा खरीदना चाहते हैं तो आप गेहूं काटने के 5-6 महीने बाद उससे 1 से 1.5 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। आपको बता दूं कि आपको भूसे के सीजन में एक क्विंटल घुसा ₹400 से ₹500 तक मिल जाएँगे और वही 5-6 महीने बाद इस भूसा को आप 1,000 से लेकर ₹1,500 तक प्रति क्विंटल बेच सकते हैं, लेकिन हां, ऐसा कभी-कभी हो जाता है कि भूसे के बिजनेस में लॉस भी हो सकता है।
अगर आप इस बिजनेस में लॉस नहीं करना चाहते हैं, तो आप मार्केट में पता करते रहें कि भूसा का रेट कैसे चल रहा है। अगर आपको लगता है कि भूसा का दाम गिरने वाला है, तो अपना स्टॉक जल्दी से जल्दी खाली करके कम दाम में ही भेज दें ताकि आपका लास ना हो सके।
Electric Rickshaw Agency Business
गेहूं का भूसा क्या भाव है?
आपको बता दूं कि भूसा का रेट हर साल ऊपर नीचे होते रहता है। गेहूं काटते समय भूसा का भाव ढाई सौ से लेकर ₹300 तक भी हो जाती है, और यही भूसा 5 से 6 महीने बाद ₹900 से ₹1200 प्रति क्विंटल में बिकती है।
सरसों का भूसा क्या काम होता है?
सरसों का भूसा खेत में वर्मी कंपोस्ट के रूप में प्रयोग किया जाता है।
भूसा भरने की मशीन की कीमत क्या है?
इसे बनाने वाली मशीन की कीमत लगभग ₹40,000 होती है।
राजस्थान में भूसा क्या भाव है?
राजस्थान में फिलहाल ₹2,200 प्रति क्विंटल के रूप में मिल रही है।
भूसा बनाने वाली मशीन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
भूसा बनाने वाली मशीन को इंग्लिश में “स्ट्रॉ रीपर” (Straw Reaper) कहा जाता है।
भूसा बनाने वाली मशीन पर कितनी सब्सिडी है?
बनाने वाले मशीन पर 40% से लेकर 50% तक की सब्सिडी मिलती है।