EMI Se 5G Phone Kaise Le? अब खरीदें नए 5G फोन को आसानी से!

EMI Se 5G Phone Kaise Le? यदि आप इस साल 2024 में 5G फोन खरीदना चाहते हैं परंतु आपके पास उतना पैसा नहीं है तो आप EMI की मदद से एक नया 5G फोन खरीद सकते हैं। फोन को खरीदने के लिए आपको कोई भी डाउन पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। नीचेदिए गए तरीकों को अपना कर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी बिना किसी दिक्कत की खरीद सकते हैं।

आपका स्वागत इस आर्टिकल में जिसमें मैं आपको यह बताऊंगा कि आप किन तरीकों से एक नए 5G फोन को EMI के मदद से खरीद सकते हैं। EMI से फोन खरीदने पर आपको हर एक महीने कुछ अमाउंट जमा करना होगा जिसे आप 24 महीने से लेकर 48 महीना में जमा कर सकते हैं।

EMI Se New 5G Phone ke liye documents kya Chahiye

EMI पर 5G फोन खरीदने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों का उपलब्ध होना बहुत ही जरूरी है। इन दस्तावेजों को जमा करके आप एक अच्छी क्वालिटी का 5G स्मार्टफोन आसानी से खरीद सकते हैं। 

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Passport or Electricity Bill
  • Regular Income Proof
  • Passport Size Photo

EMI Se 5g Phone Dukaan Se kaise Kharide

5G फोन दुकान से खरीदने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मोबाइल की दुकान पर चले जाना है। दुकान पर आपको कोई भी अच्छी कंपनी का 5G फोन  चुन लेना। आपको ऐसा फोन चुनना है जिसमें आपको अच्छी स्टोरेज और रैम मिले और साथ ही साथ एक अच्छा स्नैपड्रेगन प्रोसेसर भी मिले। 

फोन चुनने के बाद आपको किसी भी EMI कंपनी का फॉर्म भरने को बोला जाएगा जैसेकी बजाज फाइनेंस या सैमसंग फाइनेंस का फॉर्म भर लेना है। फ़ोन में आपको अपने सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भर लेना है। फॉर्म भरने के बाद है अपने सभी दस्तावेज को अटैच कर लेना है।

EMI Se 5g Phone Online Se kaise Kharide?

दोस्तों, अगर आप EMI पर 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो अब कई तरीकों को अपना सकते हैं, जैसे की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ऐसे कई सारे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हैं जहां पर आप EMI पर ऑनलाइन फोन खरीद सकते हैं वह भी बिना इंटरेस्ट के।

  • सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर चले जाना है और अपने मनपसंद 5G स्मार्टफोन को सेलेक्ट करके एड टू कार्ट में कर देना है।
  • फोन को पसंद करने के बाद अब यह कंफर्म कर लें की Pay With EMI का ऑप्शन आपसे मौजूद है।
  • अगर EMI का ऑप्शन हो तो “बय नो” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको बैंक का चयन करना है। अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का खाता है तो उसी का चयन करें।
  • क्लिक करने के बाद एटीएम या डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और CVV नंबर को दर्ज करें और “प्लेस ऑर्डर” पर क्लिक कर दें।
  • “प्लेस ऑर्डर” पर क्लिक करने के बाद आपको डिटेल में बताया जाएगा कि आपको हर महीने कितने रुपए तक का भुगतान करना होगा। सारी डिटेल्स भरने के बाद आपका 5G स्मार्टफोन आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

बजाज फाइनेंस से 5G फोन कैसे खरीदें?

बजाज फाइनेंस से 5G फोन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Bajaj Mall पर जाना होगा।

सबसे पहले Bajaj Mall होम पेज पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर लें।

फोन का चयन करें, अपने पसंदीदा फोन को कार्ट में जोड़ें, अपना फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ खरीदारी को पूरा करें।

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीदारी करें और 1 से 60 महीने तक के बीच का ईमआई का विधि को चयन करें।

हमने इस आर्टिकल में EMI Se 5G Phone Kaise Le? के रिलेटेड सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया है। हम उम्मीद करते हैं सभी जानकारी सही है और आपको समझ में भी आया होगा। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गया है तो कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में EMI Se 5G Phone कैसे लें? के रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Read Also: Bajaj Finance Card Kaise Bnaye: आसान तरीके से बनाएं और लाभ उठाएं!

Leave a comment