भारत एक ऐसा देश है जहां पर किसान ऑर्गेनिक फार्मिंग करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ऑर्गेनिक फार्मिंग करने के तरीके को बताएँगे जिसे आप अपने खेतों में करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें की ऑर्गेनिक फार्मिंग मार्केट साइज 170 बिलियन डॉलर है। अगर आप भी ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते हैं तो कृपया करके इस आर्टिकल को अंतिम तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ब्रोकली का खेती करके कामय हर महीने लाखों: 70 से 90 दिनों में करें 2 लाख की कमाई
Kiwi Farming
- भारत में कीवी का खेती करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आपको बता दें कि कीवी फल की खेती करने के लिए 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की आवश्यकता होती है।
- और साथ में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी होनी चाहिए जिसका पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच होना चाहिए।
- बुवाई करते समय रोग मुक्त बीजों का चयन करें और मानसून की शुरुआत में इस पौधे को लगाना अच्छा होता है।
- पौधे के बीच 4 * 4 मी का अंतर रखें और रोपण के बाद नियमित रूप से सिंचाई करते रहें।
- प्रत्येक पौधे में 100 से 150 ग्राम नाइट्रोजन और 50 से 75 ग्राम फास्फोरस और 50 से 75 ग्राम पोटाश साल में दो बार दें और साथ में कंपोस्ट का भी प्रयोग करें।
- अगर फल हल्के पीले हो जाएं तो उन्हें तोड़ें और तुड़ाई के बाद साफ सुथरी जगह पर भंडारण कर दें।
- अगर आपके पास खुद की खेती है तो आपको इस फार्मिंग को करने के लिए ₹100000 के लगभग प्रति हेक्टेयर पड़ेगा।
- और प्रॉफिट की बात करें तो आप इस फार्मिंग से 9 लाख के करीब मुनाफा कमा सकते हैं।
Mango Farming
- आम का ऑर्गेनिक फार्मिंग करने के लिए कुछ निम्नलिखित कदमों को फॉलो करने होते हैं, खेती के दौरान आपको रासायनिक उर्वरकों को और कीटनाशकों कोप्रयोग नहीं करना होता है।
- सबसे पहले मिट्टी को तैयार करें और आपकी मिट्टी की पीएच स्तर 5.5 से लेकर7.5 के बीच होनी चाहिए।
- अच्छे पेड़ के तने से रोग मुक्त पौधे या कलम का चयन करना है और हर पौधे के बीज 8 से 10 मी कादूरी होनी आवश्यक होगा।
- आम के पौधे में नियमित रूप से सिंचाई करेंऔर खासकर गर्मी के मौसम में पानी की कोई भी कमी न होने दे।
- खाद के तौर पर गोबर कंपोस्ट हरी खाद नीम की खालीऔर बूंद मिल जैसेनेचुरल करो को प्रयोग कर सकते हैं।
- कीटनाशक को मारने के लिए आप नीम का तेल गोमूत्र और अन्यऑर्गेनिक फर्टिलाइजर को प्रयोग कर सकते हैं।
- समय पर मल्चिंग करते रहे और नाइट्रोजन पर स्थित करने के लिए मूंगफली का इंटर कॉपी कर सकते हैं।
- सही समय पर काट ले, और कटे हुए फलों को साफ सुख जगह पर भंडारण कर दें।
- अगर आपके पास खुद की खेती है तो आपको शुरुआत में इस फार्मिंग को करने में ₹50000 तक खर्चा आ सकता है।
- अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो एक एकड़ मेंआप सालाना ₹400000 का मुनाफा कर सकते हैं।
Organic Vegetable Farming
- अगर आप भी ऑर्गेनिक तरीके से सब्जी को उगाना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले मिट्टी की जांच करें और उसमें पर्याप्त रूप में कंपोस्ट और वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करें और इससे मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाएं।
- अच्छे किस्म का बीज का चयन करें और उसे मिट्टी में बुवाई करें। बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करें। इसके लिए आप नीम का तेल या गोमूत्र का प्रयोग कर सकते हैं।
- पौधे की जड़ तक सीधा पानी पहुंचाने के लिए आप ड्रिप इरीगेशन का मदद लें और उपयुक्त समय पर मल्चिंग करें।
- कीटाणुओं को नियंत्रित करने के लिए नीम का तेल, लहसुन का रस, गोमूत्र आदि का प्रयोग करें।
- खेत में उर्वरक को बढ़ाने के लिए आप वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करें और सही समय पर फसलों की जांच करते रहें।
- फसलों को सही समय पर कटाई करें और उसके बाद साफ जगह पर इकट्ठा करें।
Maize Farming
- मक्का का खेती सभी मिट्टी में की जा सकती है
- मक्का की खेती तीनों सीजन में होती है रवि, खरीफ,और जायद
- जायद सीजन बीज की बुवाई की मार्च और अप्रैल के बीच में होती है
- खरीफ सीजन में मक्का की बुवाई 15 जून से लेकर जुलाई के महीने तक होती है
- वही रवि सीजन में मक्का की बुवाई का सही सीजन है अक्टूबर और नवंबर का महीना
- मक्का का जब भी खेती करे तो बीजो की दूरी 2.5 फीट की होनी चाहिए
- 1 एकड़ में मक्का की खेती में लागत ₹12000 लग सकती है
- 1 एकड़ मक्के की खेती में 25 क्विंटल का उत्पाद हो सकता है
- और प्रॉफिट की बात करें तो 60 से 70 हज़ार का प्रॉफिट पा सकते है
Capsicum Farming
- अगर आप छोटे स्तर पर खेती करते हैं, तो आपको 10 से 15 लाख रुपए तक की आय हो सकती है।
- अगर आप 2 एकड़ में शिमला मिर्च की खेती करते हैं, तो एक सीजन में 15 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
- शिमला मिर्च की खेती नेट हाउस में कैसे करें?
- सबसे पहले शिमला मिर्च की खेती के लिए सही जमीन का चुनाव करें, जहां पर्याप्त धूप मिल सके और पानी की निकासी के लिए कोई स्रोत हो।
- जितने क्षेत्र में खेती करना चाहते हैं, उसमें नेट हाउस सिस्टम लगाएं।
- नेट हाउस लगाने के बाद अच्छी क्वालिटी के बीज चुनकर 30 सेंटीमीटर की दूरी पर बो दें।
- पौधों पर कीड़ों से बचने के लिए किसी भी दवा का छिड़काव करें।
- ध्यान रखें, अगर आप गर्म मौसम में खेती कर रहे हैं, तो हर 7 दिनों के अंतराल में सिंचाई करें और ठंड के मौसम में 10 से 15 दिन में सिंचाई करें।
- ध्यान रखें, अगर आप गर्म मौसम में खेती कर रहे हैं, तो हर 7 दिनों के अंतराल में सिंचाई करें और ठंड के मौसम में 10 से 15 दिन में सिंचाई करें।
- रोपाई से 30 से 35 दिन बाद आपका शिमला मिर्च मार्केट में बेचने के लिए तैयार हो जाएगा।