Plant Nursery खोलकर कमाए सरकारी नौकरी से ज्यादा

जैसा कि आप जानते हैं कि अभी सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा रहे हैं। और इसको देखकर और बाकी लोग हैं जागरूक हो रहे हैं। आप चाहे तो इस मौके को अपना बिजनेस में बदल सकते हैं जिससे पर्यावरण के साथ-साथ अपना लाभ भी कर सकते हैं। जिसमें आप अलग-अलग पौधों को लगाकर पैसा कमा सकते हैं और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी कर सकते हैं।

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जिसे मैं आपको यह बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप एक प्लांट नर्सरी को शुरू कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं। आप इसमें डेकोरेटिव प्लांट, फलदार प्लांट, और जंगली पेड़ को लगा सकते हैं जिसके लिए आपको अच्छे दाम मिल सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में नर्सरी के बारे में पूरा डिटेल देने वाले हैं, इसीलिए आप अंत तक बने रहें।

Plant Nursery Kaise Suru Kare

एक नर्सरी के अंदर बहुत प्रकार के पेड़ होते हैं और उन्हें अलग-अलग प्रकार में बांटा गया है जैसे की सब्जी नर्सरी, फूल नर्सरी, फल नर्सरी, औषधि नर्सरी और जंगली नर्सरी इत्यादि। आप इन्हें एक-एक करके समझ सकते हैं।

1. सब्जी नर्सरी:

आजकल के लोग बाजार से ज्यादा घर के उगे हुए सब्जी खाना पसंद करते हैं क्योंकि उनमें पेस्टिसाइड का मात्रा बहुत ज्यादा होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे बहुत सारे सब्जीवाले पौधे हैं जिन्हें नर्सरी में उगाया जा सकता है जैसे की पलक, टमाटर, मूली, गाजर, बैगन, और लौकी इत्यादि।

2. फूल नर्सरी:

इन पौधों को सजावटी नर्सरी भी कहा जाता है और इनका डिमांड हमेशा बहुत ज्यादा होता है क्योंकि लोग अपने घर पर सजावट के लिए इन पौधों को इस्तेमाल करते हैं और साथ ही साथ वातावरण के लिए भी अच्छा है। इन पौधों में सिर्फ फूल ही नहीं बल्कि पता और तना भी सुंदर होते हैं। कुछ फेमस फूल नर्सरी पौधे हैं जैसे की चमेली, गुलाब, गेंदा का फूल, उड़हुल, और कुमुदिनी इत्यादि।

3. फल नर्सरी:

इतनी गर्मी में बहुत सारे लोग अपने घर में फल का भी पौधा लगाते हैं, इन पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होता है परंतु यह आपको अच्छा फायदा दे सकता है। नर्सरी में बहुत सारे फल देने वाले पौधे उगाए जाते हैं जैसे की अनार, शहतूत, कटहल, नींबू, केला, आम, और ड्रैगन फ्रूट इत्यादि।

4. औषधि नर्सरी:

जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे दुनिया में आयुर्वेद का लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में आपको बता दे की आयुर्वेद का ज्यादातर इलाज पौधों की मदद से ही होता है। साथ ही बहुत सारे लोग अस्वास्थ्यकर भोजन छोड़कर आयुर्वेद का भोजन को खाना पसंद कर रहे हैं जो की पौधों से ही आती है और साथ ही एलोवेरा और नीम जैसे पौधे फेस वाश बनाने में भी काम आते हैं। दवाइयां बनाने के लिए कई पौधों को उगाया जाता है जैसे की एलोवेरा, नीम, तुलसी, लेमनग्रास, कड़ी का पत्ता, और वसका इत्यादि।

5. जंगली नर्सरी:

इस प्रकार के पौधे का डिमांड हमेशा हाई रहता है क्योंकि इन पौधों को लगाना चाहते हैं। यह पौधे आगे चलकर बहुत बड़े पेड़ बन जाते हैं इसलिए लोग इसे खुले स्थान पर लगाना ज्यादा पसंद करते हैं। इनमें पेड़ है जैसेकी इक्विवेट्यूस, ओक, देवदार, सिसो, और सागवान इत्यादि।

Plant Nursery ke liye jaruri saman

एक प्लांट नर्सरी को शुरू करने के लिए कुछ चीजों को होना आवश्यक है जैसे की एक नर्सरी को शुरू करने के लिए आपके ब्लॉक के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से कुछ परमिशन लेने होंगे, एक जगह होनी चाहिए जहां पर आपके पास उपजाऊ मिट्टी हो, बीज और उसके कुछ सैंपल, कुछ एग्रीकल्चरल टूल, केमिकल और फर्टिलाइजर इत्यादि।

गर्मीके मौसम में करें 5 बिजनेस: इस मौसम में आप सभी के लिए पैसा कमाने का सुनहरा अवसर

Leave a comment