घर पर ब्रोकली की खेती कैसे करें, आईए जानते हैं शॉर्ट में!

Pic Credit: Social Media and Google

                       

कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप घर पर ब्रोकली की खेती कर सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

सबसे पहले आप ब्रोकली के उच्च गुणवत्ता वाले बीज लीजिए। ब्रोकली के कई प्रकार के बीज होते हैं जैसे कि कलाब्रेसे, पर्पल स्प्राउटिंग, और रोमनेस्को।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

इसके बाद, एक ऐसी जगह का चयन करें जहां पूरे दिन धूप आती हो। मिट्टी का पीएच मूल्य 6.0 से 7.0 के बीच होना चाहिए।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

ब्रोकली के बीज को 1/4 से 1/2 इंच गहराई तक बोएं। आप चाहें तो छोटे कंटेनर में भी ब्रोकली के बीज लगा सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

नियमित रूप से पानी दें और ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा नम रहे। यदि आप सुबह में पानी देते हैं, तो यह और भी अच्छा है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

आप ऑर्गेनिक कंपोस्ट को भी मिट्टी में मिला सकते हैं और नाइट्रोजन का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिससे पत्ते हरे होते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

जब ब्रोकली ऊपर की ओर बढ़ने लगे, तो उसके बाद तीन-चार सप्ताह तक प्रतीक्षा करें और फिर हार्वेस्टिंग कर सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

अपने घर में शिमला मिर्च कैसे उगाए !