High-Tech Dairy Farm से कमाए 1 करोड़ हर महीने

Pic Credit: Social Media and Google

                       

आपको बता दें कि अगर किसान अपने डेरी फार्म को टेक्नोलॉजी की मदद से मैनेज करें तो हर महीने करोड़ रुपए कमाए जा सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

मिलिए दीपक कुमार से जिन्होंने आईटी में एमबीए किया हुआ है और साथ में एमएनसी में काम भी किया है। उन्होंने 2012 में निर्णय लिया कि उन्हें रूरल डेवलपमेंट में काम करना चाहिए।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

और 2012 में दीपक ने अपने फार्म की शुरुआत की और अभी के दिन में उनके पास कुल मिलाकर 500 गायें शामिल हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

दीपक के फार्म में प्रतिदिन एक गाय 25 लीटर से 45 लीटर तक दूध देती है और उनका पूरा फार्म ऑटोमेटेड है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

उनके फार्म में चार, गोबर और दूध निकालने के लिए हर तरह की सभी मशीनों का प्रयोग किया जाता है। यह सभी तकनीक न्यूजीलैंड से इंपोर्ट की गई हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

फार्म में लगभग डेढ़ लाख रुपए एक गाय का कीमत है और सभी गायें जर्सी नस्ल की हैं जो बहुत ही अधिक मात्रा में दूध देती हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

दीपक जी के फार्म से गोबर की मदद से वर्मी कंपोस्ट भी तैयार किया जाता है और वर्मी कंपोस्ट को भी बेचकर अच्छा कमाई करते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

दीपक जी का फार्म लगातार बढ़ रहा है और नई-नई तकनीक को अपने फार्म में उपयोग करते रहते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

उन्होंने बताया है कि High-Tech Dairy Farm से हर साल 18 करोड़ का कमाई करता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

वर्मीकम्पोस्ट बेचकर 1.5 करोड़ कमाता है ये किसान !