Pic Credit: Social Media and Google
Step 1- सोशल मीडिया पर ग्रो करने के लिए, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है| नहीं तो आप सोशल मीडिया के दुनिया में अपना जगह नहीं बना सकते हैं।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 2- सबसे पहले आपको एक लक्ष्य बनाना है जैसे की आपको दो महीने के अंदर कितने फॉलोवर्स चाहिए। लक्ष्य बनाने के बाद अपने कंटेंट का क्वालिटी बेहतर करना है।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 3- अपने हाई क्वालिटी कंटेंट को बनाने के बाद कीवर्ड और हैशटैग सही तरीके से लगाना आवश्यक है।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 4- आपको ऐसे सोशल मीडिया पर जाना है जहां से आपको सफलता आसानी से मिल सके।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 5- इंस्टाग्राम से बेहतर सोशल मीडिया नहीं हो सकता है क्योंकि इसमें कम एफर्ट में भी वायरल हो सकते हैं।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 6- अपनी वीडियो क्वालिटी को बेहतर करने के बाद प्रतिदिन 2 से 3 वीडियो लगातार दो से तीन महीना तक अपलोड करें।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 7- यदि आप सोशल मीडिया पर जल्दी ग्रो होना चाहते हैं तो कोलैबोरेशन और नेटवर्किंग का भी सहायता ले सकते हैं।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 8- अपनी वीडियो इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए नए ट्रेंड्स को फॉलो कर सकते हैं।
Pic Credit: Social Media and Google
I
Step 9- साथ ही साथ अपने कंटेंट में मीम या कॉमेडी का प्रयोग करते हैं तो आपका इंगेजमेंट और भी ज्यादा बढ़ सकता है
Pic Credit: Social Media and Google
I