बोगेनवेलिया अपने घर में कैसे लगाए ?

Pic Credit: Social Media and Google

अगर आप अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं और बोगेनवेलिया जैसे फूल आपके घर को सुंदर बनाने में मदद कर सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

बोगेनवेलिया घर में लगाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करने होगा:

Pic Credit: Social Media and Google

सबसे पहले बोगेनवेलिया के अच्छे और रोग मुक्त पौधे का चयन करें और उसे पौधे को ऐसी जगह बुवाई करें जहां पर्याप्त सूर्य की रोशनी प्राप्त हो सके।

Pic Credit: Social Media and Google

बोगेनवेलिया का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा। इसके लिए आपको ड्रेनेज वाली मिट्टी में रखें ताकि पानी जमा न हो।

Pic Credit: Social Media and Google

पौधे को नियमित रूप से पानी दें और ऑर्गेनिक खाद्य प्रदान करें ताकि वह स्वस्थ रहें और अच्छी तरह से फूले।

Pic Credit: Social Media and Google

बोगेनवेलिया को फैलने के लिए सपोर्टिंग के लिए धागा या बास का प्रयोग करें।

Pic Credit: Social Media and Google

कीटाणुओं को मारने के लिए नीम का तेल या लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग करें।

Pic Credit: Social Media and Google

Organic Farming करके लाखो रूपए कैसे कमाए !