हाइड्रोपोनिक फार्मिंग: बिना मिट्टी के सफल फार्मिंग बिजनेस करें!

Pic Credit: Social Media and Google

                       

हाइड्रोपोनिक खेती में मिट्टी का उपयोग नहीं होता, सिर्फ पानी में पोषक तत्वों को मिलाकर पौधों को देना ही पर्याप्त होता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

हाइड्रोपोनिक खेती में 90% कम पानी की आवश्यकता होती है मिट्टी पर खेती करने के तुलना में।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

जड़ों में मिट्टी न होने के कारण कीट और रोग का खतरा बहुत ही काम हो जाता है जिसे पौधें स्वस्थ रहते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

हाइड्रोपोनिक सिस्टम में वर्टिकल खेती किया जाता है जिससे कम जगह में अधिक फसल उगाई जाती है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

नियंत्रित पर्यावरण में खेती होने के कारण साल भर फसल उगाई जाती है जिसका कारण है मौसम पर निर्भरता नहीं होना।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

हाइड्रोपोनिक खेती में आप कई तरह से फसल उगा सकते हैं जैसे कि बिना पर्यावरण पर कंट्रोल किए मौसम पर फसल उगा सकते हैं जिससे लागत कम लगती है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

हाइड्रोपोनिक फार्मिंग सेटअप करने के लिए 3 इंच की रेडियस वाला पीवीसी पाइप की आवश्यकता होती है जिसमें नियमित दूरी पर होल की जरूरत होती है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

और इसी तरह और भी पाइप्स को तैयार किया जाता है और सभी पाइपों को को कनेक्ट कर दिया जाता है और होल्स में पौधों को डाल दिया जाता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

इसके बाद पानी में पौधे के लिए सभी पोषक तत्व जो मिट्टी से मिलती है उसे मिला देना है जैसे की नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

सभी पीवीसी पाइपों को सभी पाइप्स को एक दूसरे से कनेक्ट कर दिया जाता है और पोषक तत्व वाले पानी को घुमाया जाता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

जिससे बहुत बेहतरीन और स्वास्थ्य फसल उगता है जो बाजार में बाकी फसलों से ज्यादा भाव में भी बिकता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

टॉप 10 कमाई वाली खेती !