RAS System से मछली फार्मिंग कैसे करें ?

Pic Credit: Social Media and Google

मिलिए 63 वर्षीय किसान से, जो मछली पालन से बनारस में क्रांति ला रहे हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

63 वर्षीय कैलाश नारायण सिंह ने 2019 में मछली पालन शुरू किया और बहुत सारे किसानों को मछली पालन के बारे में सिखाया भी किया है।

Pic Credit: Social Media and Google

कैलाश नारायण सिंह ने जलीय कृषि को बढ़ावा और प्रोत्साहित करने के लिए मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया।

Pic Credit: Social Media and Google

मछली पालन शुरू करने से पहले नारायण सिंह ने कई सारे एक्सपीरियंस लोगों से सलाह भी लिया।

Pic Credit: Social Media and Google

रिपोर्ट के अनुसार कैलाश सिंह ने 100 से अधिक किसानों को मछली पालन के बारे में सिखाया जिसमें महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही है।

Pic Credit: Social Media and Google

कैलाश नारायण सिंह के अनुसार 1 किलो मछली पालने में 80 से ₹50 खर्च आते हैं और वह उन्हें ₹100 से 105 रुपए बेचते हैं

Pic Credit: Social Media and Google

कैलाश सिंह परदेसिया और कैटफिश मछली की पालन करते हैं और RAS सिस्टम का उपयोग करके तीन चक्रों में मछलियों को प्रजनन कराते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

RAS सिस्टम में पानी को पुनः उपयोग किया जाता है जिससे कम एरिया और पानी में हाई क्वालिटी वाली मछली की खेती कर पाते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

कैलाश सिंह ने 25 x 25 फीट के आठ टैंको वाली RAS का प्रयोग किया जिसकी कीमत 50 लख रुपए है जिसमें उन्हें सरकार से 40% सब्सिडी मिली।

Pic Credit: Social Media and Google

टेंपरेचर, बीमारियां और जलवायु परिवर्तन जैसे चुनौतियों का सामना करते हुए कैलाश नारायण सिंह ने अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाया

Pic Credit: Social Media and Google

कैलाश नारायण सिंह का मानना है कि मछली पालन को करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल जरूरी है उनका मानना है कि इसमें मेहनत है लेकिन अच्छा मुनाफा भी होता है।

Pic Credit: Social Media and Google

मछली और मुर्गी पालन एक साथ कैसे करें?