घर के छत पर ऑर्गेनिक लेमन फार्मिंग कैसे करें !

Pic Credit: Social Media and Google

घर के छत पर ऑर्गेनिक तरीके से लेमन फार्मिंग करना चाहते हैं तो आपको कुछ निम्नलिखित चरणों को पालन करना होगा:

Pic Credit: Social Media and Google

सबसे पहले किसी कारीगर से एक बड़ा सा गमला बनवा लें ताकि जब लेमन का पौधा बड़ा हो तो उसकी जड़ को पर्याप्त रूप में जगह मिल सके।

Pic Credit: Social Media and Google

गमले को मिट्टी से भर दें और साथ में ऑर्गेनिक खाद जैसे वर्मी कंपोस्ट, गोबर, और खाद को मिला दें और साथ में रेत वाला मिट्टी मिला दें।

Pic Credit: Social Media and Google

गमले के नीचे छोटे-छोटे छेद बनवाएं ताकि पानी की निकासी अच्छे तरीके से हो सके।

Pic Credit: Social Media and Google

एक अच्छे नींबू के पौधे का चयन करें और उसे सुबह-शाम पानी देते रहें। नींबू के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पर पर्याप्त रूप में सूर्य की किरणें आती हों।

Pic Credit: Social Media and Google

हर 4 से 6 सप्ताह में पौधे में अच्छी तरह से ऑर्गेनिक खाद डालें, जैसे कि वर्मी कंपोस्ट, गोबर की खाद इत्यादि।

Pic Credit: Social Media and Google

पौधे को समय-समय पर अच्छी प्रकार से जांच करें और ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग करें ताकि आपका नींबू रोगमुक्त रहे।

Pic Credit: Social Media and Google

यदि आपका इलाका बहुत ज्यादा गर्म हो तो पौधे को छांव देने के लिए पॉलिथीन या फिर त्रिपाल का प्रयोग करें।

Pic Credit: Social Media and Google

Plant Nursery खोलकर कमाए सरकारी नौकरी से ज्यादा