सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा रहे हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

                       

आप एक प्लांट नर्सरी को शुरू कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

एक नर्सरी के अंदर बहुत प्रकार के पेड़ होते हैं और उन्हें अलग-अलग प्रकार में बांटा गया है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

                       

ऐसे बहुत सारे सब्जीवाले पौधे हैं जिन्हें नर्सरी में उगाया जा सकता है जैसे की पलक, टमाटर, मूली, गाजर, बैगन, और लौकी इत्यादि।

Pic Credit: Social Media and Google

I

सब्जी नर्सरी

                       

इन पौधों को सजावटी नर्सरी भी कहा जाता है और इनका डिमांड हमेशा बहुत ज्यादा होता है क्योंकि लोग अपने घर पर सजावट के लिए इन पौधों को इस्तेमाल करते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

फूल नर्सरी

                       

इतनी गर्मी में बहुत सारे लोग अपने घर में फल का भी पौधा लगाते हैं, इन पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होता है परंतु यह आपको अच्छा फायदा दे सकता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

फल नर्सरी

                       

आयुर्वेद का लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में आपको बता दे की आयुर्वेद का ज्यादातर इलाज पौधों की मदद से ही होता है।

Pic Credit: Social Media and Google

I

औषधि नर्सरी

                       

इस प्रकार के पौधे का डिमांड हमेशा हाई रहता है क्योंकि इन पौधों को लगाना चाहते हैं। यह पौधे आगे चलकर बहुत बड़े पेड़ बन जाते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

I

जंगली नर्सरी

गांव में फार्मिंग करके कमाई हर महीने लाखों !