दोस्तों, इस किसान का नाम है सुनील कुमार पाटीदार। यह लगभग 15 एकड़ के प्याज की खेती को गोदाम में स्टोर करके 60 से 70 लाख का मुनाफा करते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

                       

इनके द्वारा एक तकनीक बनाई गई है जिसमें अपने प्याज को विशेष तरीके से गोदाम में 6 महीने तक स्टोर करके मुनाफा कमाते हैं।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

इनके द्वारा एक तकनीक बनाई गई है जिसमें अपने प्याज को विशेष तरीके से गोदाम में 6 महीने तक स्टोर करके मुनाफा कमाते हैं।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

चलिए समझते हैं कि इस तरह के गोदाम बनाकर हम लोग भी कैसे मुनाफा कमा सकते हैं।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

प्याज के हार्वेस्टिंग के समय जितने भी अच्छे और स्वस्थ प्याज हैं, उनका अलग भंडारण कर लें और बाकी प्याज को मार्केट में सेल करें।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

सुनील कुमार का गोदाम एक टीम सेट का गोदाम है और फर्श पर जाल बिछाया गया है। ढेर सारे प्याज को स्टोर करने के लिए जाली का राउंड स्टोरेज बनाया गया है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

गोदाम में आपको 4 से 5 एग्जॉस्टर लगाना पड़ेगा जिससे हवा का बहाव होते रहे और ये रात के समय 4 से 5 घंटे जरूर चलें।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

सुनील कुमार हार्वेस्टिंग के बाद लगभग चार से पांच महीने बाद प्याज को मार्केट में सेल करते हैं और प्याज की कीमत लगभग 10 गुना महंगी हो जाती है।

I

Pic Credit: Social Media and Google

                       

उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने कुल मिलाकर 90 लाख का प्याज बेचा था जिसमें से उनको लगभग 60 से 70 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था।

I

Pic Credit: Social Media and Google

लाखों कमाते हैं बकरी फार्मिंग से!