दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि बढ़ते हुए आबादी में नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। अगर आप भी 12वीं पास हैं और बिजनेस और स्टार्टअप करने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। हम नहीं साथ में बताएंगे कि 12वीं के बाद आप कौन से ऐसे बिजनेस आईडियाज पर काम कर सकते हैं जिसे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
आपका स्वागत है आर्टिकल में। जैसे कि मैंने पहले आपको बताया है कि हम इस आर्टिकल में देखेंगे कि 12वीं के बाद आप कौन से बिजनेस आईडियाज पर काम कर सकते हैं, और हमें भी बताएंगे कि इन बिजनेस आइडिया पर काम करने के लिए आपको कितने इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी।
Subtitle Writing Business
दोस्तों आपको बता दो कि अब जब भी सोशल मीडिया पर ऑनलाइन वीडियो को देखते हैं, आपने कभी गौर किया है की वीडियो में सबटाइटल लिखे हुए थे जो वीडियो में और भी ज्यादा जान डाल लेता है और उससे वीडियो में इंगेजमेंट और भी बढ़ जाता है। आप इस बिजनेस को 12वीं के बाद आराम से कर सकते हैं, इसके लिए आपको यूट्यूब पर सबटाइटल राइटिंग कैसे करते हैं अच्छे से सीख लेना है और यूट्यूब पर उन युटयुबर्स को ढूंढने जो सब टाइटल को ऐड नहीं करते हैं उन्हें मेल करें कि आप उनके लिए लोवेस्ट प्राइस में सब टाइटल लिखकर देंगे। आपको बता दे कि अगर कोई भी युटयुबर्स आपको लाइव करते हैं तो अगर वह यूट्यूब पर महीने में चार वीडियो भी बनता है तो आप आराम से 5 से ₹8000 कमा सकते हैं।
Helping Local Restaurant
12वीं के बाद यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप दिन भर में दो-तीन घंटे भी समय देकर आराम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लोकल एरिया में लोकल रेस्टोरेंट से जाकर मिले और चेक करें कि उनका जो मैप और मोमो वेब पर अच्छे से ऑप्टिमाइज्ड और लिस्टेड है। अगर उनका रेस्टोरेंट पर लिस्टेड नहीं है तो आप उन्हें अपॉर्चुनिटी दे सकते हैं और उसके बाद चार्ज भी कर सकते हैं। अगर आपको वेबसाइट बनाने आती है तो आप उन्हें रेस्टोरेंट के लिए खुद का वेबसाइट भी बनवाने के लिए अप्रोच कर सकते हैं, जिसके लिए आप 5 से ₹10000 शुरुआत में चार्ज कर सकते हैं।
Make Poster of Local Shop & Business
इस बिजनेस को आप घर बैठे ही कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने एरिया के लोकल शॉप्स यानी कीरेस्टोरेंट छोटे-मोटे दुकान मॉल में जाकर मैनेजर से मिलेऔर उनके साथ को लाइव करके उन्हें अप्रोच करें कि आप उनके लिए पूरे साल का हर इवेंट के लिए पोस्टर बना कर देंगे इसके लिए आप 5 से ₹6000चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ ज्यादा कुछ नहीं करना हैयूट्यूब पर कैनवस ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लेनी है और अपने एरिया के लोकल शॉप्स के पहले से ही एक-एक पोस्टर बना ले और उन्हें सैंपल के तौर पर दिखाकर पूरे साल के लिए उनके साथ को लाइव कर सकते हैं
Make Website For Restaurant & Famous Shops
इस बिजनेस को करने के लिए आपको वेब डेवलपमेंट का स्केल आना जरूरी है या फिर वर्डप्रेस वेबसाइट सेटअप करना आना चाहिए इसके लिए आप यूट्यूब पर एक से दो दिन में एक्सपर्ट बन सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको अपने एरिया के आसपास के फेमस शॉप्स या स्टूडेंट पर जाकर वेबसाइट बनाने के लिए अप्रोच कर सकते हैं और आप उन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए भी एप्रोच कर सकते हैं इसके लिए आप 5 से ₹10000 एक वेबसाइट बनाने का चार्ज कर सकते हैं और यह बिजनेस अभी तक कासबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें आपको कोई भी खर्चा नहीं करने होंगे आपके पास सिर्फ एक लैपटॉप होनी चाहिए
Stock Video Business
इस बिजनेस में आपको एक अच्छे कैमरे या फोन की जरूरत पड़ सकती है अगर आपके आपके पास दोस्त के पास कोई अच्छी कैमरा हो तो आप स्टॉक वीडियो को बनाकर कैसा वेबसाइट पर अपलोड करके earn कर सकते हैं इसके लिए आपको कैमरा को उठाना है और हर तरह के वीडियो को शूट कर लेना है जैसे की कोई दौड़ रहा है, लैपटॉप चला रहे हैं और जानकारी के लिए आप shutterstock.com पर जाकर देख सकते हैं कि कैसे लोग स्टॉक वीडियो को बनाते हैं इन ए स्टॉक वीडियो को क्रिएटर लोग खरीदने हैं और अगर आप उनके पास आप वीडियो को पहुंच पाते हैं तो आपको वीडियो के बदले पैसे दिए जाएंगे और यह पैसिव इनकम भी हो सकता है और बहुत लोग स्टॉक वीडियो बिजनेस करके लाखों रुपए कमा रहे हैं।
सारांश
हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि 12वीं के बाद आप किन बिजनेस को करके आराम से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं और साथ ही हम ने इस में आपको यह भी बताया कि आप बिजनेस को कैसे इम्प्लीमेंट कर सकते हैं। अगर आप इस आर्टिकल का अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं तो कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें।
Part Time Job करके पैसा कैसे कमाए? घर बैठे जॉब से छप्पर फार कमाई