मछली और मुर्गी पालन एक साथ कैसे करें

Pic Credit: Social Media and Google

सबसे पहले आपको बता दें कि मछली और मुर्गी पालन को एक साथ करने की प्रक्रिया को एकीकृत कृषि कहा जाता है।

Pic Credit: Social Media and Google

इस व्यवसाय को करने के लिए आपके पास एक तालाब होना चाहिए और मुर्गी पालन के लिए तालाब के ऊपर लकड़ी से बना हुआ मुर्गी फार्म बनाना होगा।

Pic Credit: Social Media and Google

इस तरह से बनाने के कई फायदे हैं जैसे कि आपको मछलियों को दाना कम देना पड़ेगा क्योंकि जब भी मुर्गियां गंदगी निकलेगी वही गंदगी मछलियों के लिए खाना हो जाएगी।

Pic Credit: Social Media and Google

लेकिन साफ-सफाई का ध्यान रखना आवश्यक होगा और मुर्गी घर को इस तरह डिजाइन करना होगा कि नीचे जाली जैसा बना हुआ हो ताकि मुर्गियों का मल मूत्र डायरेक्ट पानी में जा सके।

Pic Credit: Social Media and Google

अच्छे प्रजाति की मछलियों का चयन करें जैसे कि तिलापिया, कार्प, कैटफिश।

Pic Credit: Social Media and Google

मुर्गियों को संतुलित रूप में आहार दें और बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण करवाएं।

Pic Credit: Social Media and Google

इस व्यवसाय को शुरू करने में शुरुआत में आपको 3 से 4 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है।

Pic Credit: Social Media and Google

अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो आप सालाना 8 से 10 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

Organic Farming करके लाखो रूपए कैसे कमाए !