Top 5 Container Gardening Fruits & Vegetables

Pic Credit: Social Media and Google

कंटेनर गार्डनिंग उसे कहते हैं जहां हम लोग अपने घर में ही कंटेनर या पॉट में फल और सब्जियों को उगाते हैं

Pic Credit: Social Media and Google

Container Gardening

टमाटर के कई सारे किस्मे होती हैं जिसे आप घर पर कंटेनर में लगा सकते हैं जैसे की चेरी टमाटर, रोमा टमाटर और झाड़ीदार किस्म वाला टमाटर। इसे आपको प्रतिदिन 6 से 8 घंटे धूप में रखना होगा।

Pic Credit: Social Media and Google

Tomatoes

कंटेनर गार्डनिंग में मिर्च की खेती भी कर सकते हैं। यह बहुत ही आसानी से ऊपर जाती है। इसके भी कई तरह के वेरिएंट होते हैं जैसे की बेल मिर्च, जलापेनो, और हॉट पेपर्स।

Pic Credit: Social Media and Google

Peppers

स्ट्रॉबेरी कंटेनर में बहुत ही आसानी से उगाई जा सकती है और यह शो प्लांट का काम करती है। इसे आप अच्छे जल निकासी वाले मिट्टी में आराम से उगा सकते हैं।

Pic Credit: Social Media and Google

Strawberries

आपको बता दें की पालक को भी बहुत आराम से कंटेनर में उगा सकते हैं। कंटेनर में उगाने से कम जगह में काफी पालक पैदा होती है।

Pic Credit: Social Media and Google

Spinach

बैंगन के पौधे कंटेनर में उगाने के लिए बेहतरीन होते हैं जिसे आपको नियमित रूप से धूप और पानी देना आवश्यक होता है।

Pic Credit: Social Media and Google

Eggplants

Organic Farming करके लाखो रूपए कैसे कमाए !