आज की इस डिजिटल और महंगाई दुनिया में हमें पैसा कमाना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। यदि बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं जैसे कि freelancing, YouTube, Instagram Creator, Video Editing, Graphic Designing, Brand Referral, Article Writing, और Online Gaming इत्यादि।
आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जिसमें मैं आपको यह बताऊंगा कि आप किन तरीकों से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे कि ऐसे और भी कौन से तरीके हैं जिम थोड़े बहुत पैसे लगाकर आप प्रतिदिन अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप सभी पैसा कमाने के तरीकों को जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Paisa kamane ke tarike
मैं इस आर्टिकल में जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूं आप सभी को अपने घर बैठे शुरू कर सकते हैं। और इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। यदि होगा भी तो वह आपका लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होगा जैसे की एक अच्छी लैपटॉप (optional), एक 4G स्मार्टफोन, अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, और किसी भी भाषा में अच्छे से बात करने और लिखने आना। ये सभी तरीके बिल्कुल ही आसान और वास्तविक (realistic) हैं।
किसी भी काम को शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखेंगे कि आपको पहले दिन ही सफलता नहीं मिलेगी, इसे सफल बनाने के लिए आपको प्रतिदिन और लगातार मेहनत करने होगी। चलिए अब पैसा कमाने के तरीकों को देखते हैं।
Instagram Creator:
इस तरीके से आप कुछ ही दिनों में पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक नया अकाउंट बनाना है, और उसे प्रोफेशनल अकाउंट में अपग्रेड कर लेना है जो कि बिल्कुल ही फ्री है। उसके बाद आपको जिस चीज को पसंद करते हैं उसे वीडियो बनाकर प्रतिदिन 2 से 3 वीडियो अपलोड करने हैं।
इससे आपको मात्र 15 दिनों के अंदर में ही अच्छे views आने लगेंगे। यदि आपको views आने लगे तो अपने वीडियो का क्वालिटी और भी बेहतर करना है जिससे मार्केटिंग कंपनी आपके के कोलैबोरेशन के लिए कांटेक्ट करेंगे।
यदि मार्केटिंग कंपनी कांटेक्ट ना करे तो फिर भी आप गेमिंग ऐप प्रमोशन करके भी प्रतिदिन ₹2000 से लेकर ₹10000 तक कमा सकते हैं। हम आपको बता दें कि मार्केट में ऐसे कई गेमिंग ऐप्स हैं जैसे की 1xbet, parimatch और winzo इत्यादि का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।
Brand Referral:
इस काम को करने के लिए आपको किसी भी ऐसे ब्रांड को चुनना है जिसमें रेफरल लिंक या रेफरल कोड मौजूद हो और साथ ही साथ अच्छे पैसे भी देते हों। ब्रांड को चुनने के बाद आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने ऑनलाइन फॉलोअर्स को इस ब्रांड के बारे में बताना है और उसके साथ रेफरल लिंक या रेफरल कोड को भी शेयर कर लेना है।
इस तरीके से आप जितना चाहें उतना ज्यादा रेफरल लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।
यदि आप रेफरल लिंक के लिए ब्रांड को ढूंढ रहे हैं तो ऐसे कई कंपनियां हैं जैसे की Hostinger, WinZo, Google Pay, Groww, और Nox Tools इत्यादि।
Video Editing:
इस तरीके से आप प्रतिदिन ₹1000 से लेकर ₹5000 तक कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको सोशल मीडिया से Free Video Editing कोर्स कर लेना है। कोर्स करने के बाद आपको प्रेक्टिस करके और भी बेहतर वीडियो एडिटर बन जाना है। इसके बाद आपको एक रिज्यूम तैयार करना है जिसमें आपको अपने वीडियो एडिटिंग स्किल के बारे में बताना है, और साथ ही साथ कुछ अच्छे वीडियो एडिट करके एग्जांपल के लिए रख लेना है।
रिज्यूम बनाने के बाद आपको उसे अलग-अलग कंटेंट क्रिएटर के पास सेंड करना है। ऐसा करने से यदि आपका वीडियो एडिटिंग स्किल अच्छा होगा तो आपको काम मिल जाएगा जिससे आप हर एक वीडियो का हजार रुपए से लेकर ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं।
Article Writing:
इस काम करके, आप प्रतिदिन ₹200 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको एक 4G मोबाइल या लैपटॉप खरीद लेना है। उसके बाद आपको ढेर सारे आर्टिकल को पढ़ना और समझना है कि इसे किस तरह से लिखा जाता है। आप इसे कोई भी भाषा में कर सकते हैं। यदि आपको यह समझ में आ जाए तो आपको खुद से प्रेक्टिस करना है।
यदि आपका आर्टिकल का क्वालिटी दूसरे वेबसाइट के आर्टिकल्स के बराबर हो जाए तो आपको अलग-अलग वेबसाइट को ईमेल के माध्यम से अप्रोच करना है। ऐसा करने से आपको दो से तीन दिनों के अंदर में ही काम मिल जाएगा। और पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Bina Investment ke paise kamane ke tarike
Tools and Brands | Earning 1st Month |
---|---|
Instagram Creator | ₹2000- ₹10,000 |
Brand Referral Link | ₹2000- ₹50,000 |
Full-time Freelancing | ₹20,000- ₹50,000 |
Content Writing | ₹3000 – ₹10,000 |
Hostinger Referral | ₹5,000 – ₹10,000 |
YouTube | ₹0 – ₹10,000 |
Video Editing | ₹5000 – ₹15,000 |
Course Selling | ₹10,000 – ₹40,000 |
Graphic Designing | ₹1,000 – ₹10,000 |
Online Gaming | ₹1,000 – ₹20,000 |
Read Also: Ghar Baithe Roj ₹500 Kaise Kamay? अब घर बैठे पैसा कमाना हुआ आसान ! मोबाइल से ही कमाए ₹500 प्रति दिन
Read Also: Bajaj Finance Card Kaise Bnaye: आसान तरीके से बनाएं और लाभ उठाएं!