2 एकड़ जमीन में शिमला मिर्च का खेती करके कमाई हर साल करोड़ों   

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी नौकरी ना करके बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए मैंने कुछ ऐसा बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है जिससे आप सालाना 25 से 30 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दो की इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं किलाल पीली शिमला की मिर्च का खेती करके आप पैसा कैसे कमा सकते हैं और इसकी क्या प्रक्रिया होती है और साथ में हम लोग यह भी जानेंगे की शिमला मिर्च का खेती करने में कितना इन्वेस्टमेंट आएगा

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में आज हम लोग इस आर्टिकल में देखेंगे की शिमला मिर्च का खेती करके किसान भाइयों कैसे लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं सबसे पहले आपको बताओ शिमला मिर्च की खेती करने में आपको बड़ा लागत की जरूरत पड़ सकता है क्योंकि यह फार्मिंग पॉली हाउस यानी नेट हाउस में किया जाता है जिसके चलते इस खेती को करने में बहुत ज्यादा लागत की जरूरत पड़ सकती है लेकिन हां एक बात का ध्यान रखें की इसे आप अगर एक बीघा में भी खेती करते हैं तो आप आराम से सालाना एक करोड़ का कमाई कर सकते हैं पूरी डिटेल्स को जानने के लिए आर्टिकल को ऑन तक ध्यानपूर्वक पढ़ें

ब्रोकली का खेती करके कामय हर महीने लाखों: 70 से 90 दिनों में करें 2 लाख की कमाई 

शिमला मिर्च की खेती करने में इन्वेस्टमेंट?

दोस्तों जैसे कि मैं आपको पहले बताया था कि शिमला मिर्च का खेती करने में आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकता है मैं इस आर्टिकल में शिमला मिर्च की खेती करने के दो तरीकों के बारे में बता रहा हूं सबसे पहले है आप इसे नेट हाउस में फार्मिंग को कर सकता है जिसमें आपको 8 से 9 लाख रुपए में इस खेती को कर सकते हैं और वहीं अगर आप पॉली हाउस में करते हैं तो 51 से 52 लाख तक खर्चा आ सकते हैं लेकिन हां अगर आप छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो 4 से 5 लाख में कम जगह में इस बिजनेस को अंजाम दे सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखे की नेट हाउस में फार्मिंग नहीं कर पाएंगे |

शिमला मिर्च की खेती में फायदा

दोस्तों आपको बता दूं कि अगर आप दो एकड़ में शिमला मिर्च का खेती करते हैं तो आप लगभग 16 से 17 लाख का सेलिंग कर सकते हैं जिसमें आपको 2.5 लाख का खर्चा आएगा कुल मिलाकर आपके घर में 15 लाख नेट प्रॉफिट बज जाएंगे अगर आप ही शिमला मिर्च का खेती करना चाहते हैं तो आप बैंक से 50 लाख का लोन ले सकते हैं

किसानों के लिए छप्पर फाड़ कमाई करने वाली खेती , ड्रैगन फ्रूट का खेती करके कमा सकते हैं सरकारी नौकरी से ज्यादा

शिमला मिर्च का खेती नेट हाउस में कैसे करें ?

शिमला मिर्च का खेती अगर आप नेट हाउस में करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे स्टेप को वन बाय वन फॉलो कीजिए

Step 1: सबसे पहले आपको शिमला मिर्च का खेती करने के लिए सही जमीन का चुनाव करें जहां पर पर्याप्त रूप में धूप मिल सके और पानी का निकासी के लिए कोई स्रोत हो

Step 2:आप जितना जगह में खेती करना चाहते हैं उसमें नेट हाउस सिस्टम लगाए

Step 3: नेट हाउस लगाने के बाद अच्छी क्वालिटी का बीज को चुनकर 30 सेंटीमीटर का दूरी पर बी को लगा दें

Step 4: रुपए से पहले पौधों पर कीड़ों से बचने के लिए कोई भी दवा का छिड़काव करें

Step 5: एक बात का ध्यान रखिए अगर आप गर्म मौसम में इस खेती को कर रहे हैं तो हर 7 दिनों के अंतर कल में सिंचाई करें और वह ही ठंड के मौसम में 10 से 15 दिन में सिंचाई करें

Step 6: और अगर आपके पास ड्रिप इरीगेशन का सिस्टम है तो आप उसी से सिंचाई करें

Step 7: रोपाई से 30 से 35 दिन के बाद आपका शिमला मिर्च मार्केट में बेचने के लिए रेडी हो जाएगा

शिमला मिर्च का खेती पॉलीहाउस में कैसे करें?

पॉलीहाउस में शिमला मिर्च का खेतीनेट हाउस की तरह ही होता है और जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को वन बाय वन फॉलो कीजिए

Step 1: शिमला मिर्च का खेती करने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च का नर्सरी तैयार करें

Step 2:नर्सरी को तैयार करते समय एक बात का ध्यान रखें कि आप हाई क्वालिटी का बीज का इस्तेमाल करें और समय-समय पर सिंचाई करते हैं

Step 3: लगभग 6 से 8 दिनों में आपके बीच अंकुरण लगेंगे 4 से 6 हफ्तों में शिमला मिर्च का पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाता है

Step 4: पॉलीहाउस में शिमला मिर्च का रोपाई मिट्टी से बने हुए वेदों पर किया जाता है जो धरती से थोड़े ऊंचे होते हैं

Step 5: लगभग 60-65 दिनों में आपका शिमला मिर्च मार्केट में बेचने के लिए रेडी हो जाएगी अगर आप पकाने का इंतजार करते हैं तो 10 से 15 दिन और रखते हैं

सारांश

हमने इस आर्टिकल में देखा कि कैसे आप शिमला मिर्च का खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं और आपको बता दो कि अगर आप 5 से 10 एकड़ में शिमला मिर्च का खेती करते हैं तो हर साल करोड़ों रुपए का सेलिंग कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल आपको बहुत ही पसंद आया होगा और अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं तो कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें।

अपने घर के छोटे से रूम में करें केसर का खेती, कमाई 40 लाख सलाना 

Leave a comment