Study Library Business करके कमाय हर महीने लाखों: एक बार 5 लाख खर्च करें और कमाय हर महीने 80 से 90 हजार


Study Library Business Kaise Suru Kare: कुछ सालों में हर शहर में स्टडी लाइब्रेरी ओपन हो रही हैं और ऐसे में यह लाइब्रेरी बिजनेस बहुत ही फल फुल रहा है। आपको बता दूं कि यह स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस आज की भारतीय पढ़ने वाली विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक हो सकती है। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि पढ़ाई करने के लिए शांति और पढ़ाई का माहौल एक विद्यार्थी के लिए बहुत ही जरूरी होता है। और ऐसे में स्टडी लाइब्रेरी का बिजनेस अगर आप करते हैं तो आप अच्छा खास महीने का लाभ रुपए तक कमा सकते हैं।

Study Library Business Kaise Suru Kare
Study Library Business Kaise Suru Kare

आपका स्वागत है। आज हम लोग Study Library Business के बारे में बात करेंगे। हमने आर्टिकल में यह भी बताया है कि आप लाइब्रेरी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए, लाइसेंस, फर्नीचर, इन्वेस्टमेंट, किताबें, और बाकी सभी जरूरी चीजों को पूरी डिटेल के साथ चर्चा की है। कृपया करके आर्टिकल को अंतिम तक ध्यान पूर्वक पढ़ें। हम उम्मीद करते हैं कि अगर आप भी Study Library Business शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

ब्रोकली का खेती करके कामय हर महीने लाखों

What is Study Library Business

लाइब्रेरी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको याद रखना बहुत जरूरी होगा कि आखिर लाइब्रेरी बिजनेस है क्या और इसे शुरू करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको बता देना चाहिए कि स्टडी लाइब्रेरी एक तरह का पढ़ने वाला घर होता है जहां पर विद्यार्थियों को एक अलग सेपरेट टेबल मिलता है जहां पर वह बहुत ही शांति से पढ़ाई कर सकते हैं। और लाइब्रेरी में ऐसे बहुत सारे बच्चे होते हैं कि पढ़ाई के माहौल और शांति के लिए लाइब्रेरी जाते हैं। लाइब्रेरी में आपको हर तरह की सुविधा दी जाती है जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी, पानी, बुक्स, लंच, एसी, WiFi और सभी जरूरी आवश्यकताएँ होती हैं जो विवेकी विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में जरूरी होती हैं।

Study Library Business Location

स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि इस बिजनेस को संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के आसपास वाले जगहों पर घूमकरें ताकि पढ़ने वाले छात्र आपकी लाइब्रेरी तक पहुंच सकें। शुरुआत में लाइब्रेरी बिजनेस में एक बात का ध्यान रखना होता है कि अपने कंपीटीटर्स थोड़े फीस कम रखें ताकि आपके पास विद्यार्थियों का नेटवर्क बन जाए। स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस के लोकेशन चुनने से पहले यह भी ध्यान में रखें कि आसपास कोई ऐसी फैक्ट्री ना हो जिससे बहुत ज्यादा आवाज आती हो, और शांत जगह पर स्थापित करें।

Retail Trade से पैसे कैसे कमाए?

Study Library Business Features

स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी होगा कि आपके लाइब्रेरी में जो भी बच्चे पढ़ाने आएंगे, उन्हें हर तरह की सुविधाएं आसानी से मिलें। आपको बता देना चाहिए कि एक लाइब्रेरी में लगभग 150 विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग टेबल होते हैं, जिसमें से हर विद्यार्थी के टेबल पर एक इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, एक आरामदायक कुर्सी, एक लाइट, रो वॉटर, फैन, AC, अनलिमिटेड डाटा, जरुरत की किताबें और टॉयलेट होता है।

Study Library Business License

भारत में आमतौर पर स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस शुरू करने के लिए कोई भी स्पेसिफिक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप छोटे लेवल पर शुरू कर रहे हैं तो अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर आप थोड़े बड़े लेवल पर लाइब्रेरीज बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो अपनी लाइब्रेरी को लीगल एंटिटी के तौर पर रजिस्टर करवा लें।

Study Library Business Furniture Required

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि स्टडी लाइब्रेरी में बच्चे लगभग 5 से 6 घंटे तक अपने पढ़ाई को एक कुर्सी पर टेबल पर बैठकर गुजरते हैं और ऐसे में उनकी फर्नीचर बहुत ही आरामदायक होनी चाहिए, जैसे की उनके पास एक डेस्क होने चाहिए और साथ में एक आरामदायक कुर्सी और उनके पैर को कंफर्टेबल रखने के लिए एक फ्लैट फ्लोर होना चाहिए, और टेस्ट के नीचे इतना जगह होनी चाहिए कि वह अपने पैर को बिजली मूव कर सके और साथ में एड्रेस में अटैक होने चाहिए कि वह अपने बैग और बुक्स को अच्छे से रख सके।

Study Library Business-Required Books

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि स्टडी लाइब्रेरी में बच्चे लगभग 5 से 6 घंटे तक अपने पढ़ाई को एक कुर्सी पर टेबल पर बैठकर गुजरते हैं और ऐसे में उनकी फर्नीचर बहुत ही आरामदायक होनी चाहिए, जैसे की उनके पास एक डेस्क होने चाहिए और साथ में एक आरामदायक कुर्सी और उनके पैर को कंफर्टेबल रखने के लिए एक फ्लैट फ्लोर होना चाहिए, और टेस्ट के नीचे इतना जगह होनी चाहिए कि वह अपने पैर को बिजली मूव कर सके और साथ में एड्रेस में अटैक होने चाहिए कि वह अपने बैग और बुक्स को अच्छे से रख सके।

Study Library Business Investment

अगर आप भारत में स्टडी लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं तो लगभग 5 से 10 लाख तक खर्चा आ जाते हैं। हम लोग देखेंगे कि अगर आप 100 विद्यार्थी के लिए लाइब्रेरी बना रहे हैं तो आपको कितने खर्च आएंगे। 100 सीट के लिए लगभग ₹300,000 फर्नीचर में खर्च जाएंगे, जो एक प्रीमियम क्वालिटी का फर्नीचर होगा जिसमें एक टेस्ट और एक टेबल होगा, और साथ में आपको चार से पांच वर्ष कंडीशन की जरुरत पड़ेगी जो लगभग 1 लाख रुपये हो जाएंगे, और लगभग आपको 10 ट्यूब लाइट और सभी टेबल के पर्सनल लाइट की आवश्यकता होगी जो आपको लगभग ₹20,000 में हो जाएगी।

लाइब्रेरी में वाई-फाई को होना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए आपको ₹5,000, 8 से 9 महीने के लिए बुकिंग कर सकते हैं, और साथ में ₹10,000 रूम रेंट देने होंगे या फिर अगर आपके पास खुद का जमीन है तो आपको पैसे बच जाएंगे। अलग भाग से ₹6,000 आपके बिजली बिल में चले जाएंगे, और अगर आप रो फिल्टर मशीन लगवाते हैं तो उसमें भी 20,000 से ₹25,000 खर्च हो जाएंगे, और अधिक सुविधा के लिए अगर आप locker सिस्टम लाते हैं तो उसमें भी आपको 10,000 से ₹20,000 एक नॉर्मल लॉकर मिल जाएगी।

स्टडी लाइब्रेरी में ऑफिस होना बहुत ही आवश्यक होता है। उसके लिए आपको ₹10,000 अलग से खर्च करने होंगे, जिसमें आप सभी विद्यार्थियों को मैनेज कर सकें, और इसके लिए आपको दो एंगल की कैमरा की जरूरत पड़ेगी जो आपको जिसमें लगभग ₹5,000 से ₹10,000 खर्च हो जाएंगे।

फर्नीचर₹3,00,000
कंडीशन₹1,00,000
ट्यूब लाइट और पर्सनल लाइट₹20,000
वाई-फाई
– बुकिंग₹5,000
– रूम रेंट₹10,000
बिजली बिल₹6,000
रो फिल्टर मशीन₹25,000
Locker सिस्टम₹20,000
ऑफिस खर्च₹10,000
CCTV कैमरा₹5,000 – ₹10,000
Total Investment₹5,06,000

Study Library Business Profit

स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जरूर जान लें कि आपको कितना इन्वेस्टमेंट में कितना प्रॉफिट आएगा। अगर आप लगभग 5 से 6 लाख रुपए खर्च करते हैं और आपकी लाइब्रेरी में 100 विद्यार्थियों के लिए सीट है तो और आप एक बच्चे के लिए 800 से ₹1000 तक चार्ज करते हैं तो लगभग 90,000 का इनकम होगा, जिसमें आपको 10 से ₹20,000 आपको हर महीने बिजली, पानी, वाईफाई, बुक्स में खर्च हो जाएगा, और लगभग 60 से 70 हजार रुपए आपके घर में बच जाएंगे।

अगर आप अपने लाइब्रेरी बिजनेस से ज्यादा नहीं करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने होंगे जो आपकी कमाई को दुगना कर दे, जैसे की आप कुछ संस्थाओं और स्कूलों को कोचिंग से पार्टनरशिप कर ले जिससे आपको विद्यार्थियों से नेटवर्क बनाने में दिक्कत ना होऔर अपनी लाइब्रेरी में सिस्टम बनाएं। अगर जिन बच्चों को अपने बुक्स को लाइब्रेरी में हेयरखना हो, तो वह एक्स्ट्रा चार्ज देकर अपने बुक को लॉक करवा सकते हैं। इसके अलावा, आप एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप आसपास के संस्थानों और स्कूलों के टॉपर्स बच्चों को फ्री में लाइब्रेरी दें, जिससे टॉपर्स को देखकर और बाकी सभी विद्यार्थी भी आपके लाइब्रेरी में पढ़ने आएँ। जिससे आपका ज्यादा ज्यादा मुनाफा हो पाएगा।

Electric Rickshaw Agency Business

Leave a comment