Apne Business Ko Register Kaise Kare: भारत में बहुत तेजी से स्टार्टअप्स बिजनेस लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं। इधर कुछ सालों में देखा जाए तो भारत बाकी सभी देशों से नए-नए स्टार्टअप्स और बिजनेस खोलने के मामले में सबसे ऊपर है, और इसी तेजी से अभी पूरे देशभर में हर स्टार्टअप्स और बिजनेस शुरू किए जा रहे हैं। लेकिन हर एक बिजनेस को रजिस्टर करना बेहद जरूरी है।
आपका स्वागत है मेरे इस “Apne Business Ko Register Kaise Kare” मजेदार आर्टिकल में। आज मैं आपको अपने बिजनेस का रजिस्टर करना सिखाऊंगा कि किस तरह आप सरकार की सूची में अपने बिजनेस को रजिस्टर करके लाभ उठा सकते हैं, और बाकी बाद में आपको कोई भी बिजनेस से रिलेटेड प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Apne Business Ko Register Kaise Kare
रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी है कि कितने प्रकार की रजिस्ट्रेशन अपने बिजनेस के लिए करवानी पड़ती हैं। ताकि आपको बाद में किसी तरह का कानूनी आपका बिजनेस पर नहीं किया जा सके, और आप रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सरकार द्वारा लांच की गई सभी स्कीम्स और योजनाओं का फायदा उठा सकें। नीचे दिए गए सभी रजिस्ट्रेशन को आपको करवाना पड़ता है ताकि आप अपने बिजनेस को बेहतर बना सकें:
- जिला उद्योग कार्यालय में रजिस्ट्रेशन {Registration in District Industries Office}
- निगम लाइसेंस प्राप्त करना {Corporation License}
- सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग में एनआरसी {NOC From Safety Certificate Department}
- कंपनी / कारोबार (लघु उद्योग) का लाइसेंस MSME प्राप्त करना {Factory/ Business License}
- GST रजिस्ट्रेशन करवाना {Getting GST registration}
- पर्यावरणीय सहमति प्रति {Environment consent copy}
हम आपको बता दे कि इन सभी चीजों को आप ऑनलाइन के माध्यम से लीगली नहीं करवा पाते हैं। इसलिए हमें ऑफलाइन के माध्यम से पूरे लीगल तरीके से सरकार की सूची में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सभी पॉइंट्स को बारी-बारी से नीचे विस्तार से बताया गया है।
Registration in District Industries Office
किसी भी व्यवसाय / बिजनेस शुरू करने या करवाने से पहले पंजीकरण करवाना बेहद जरूरी होता है। ताकि आगे चलकर अपने बिजनेस के लिए बाकी रजिस्ट्रेशन को आसानी से रजिस्टर करवाने में आसानी हो। बाकी रजिस्ट्रेशन को करवाते समय रजिस्ट्रेशन in District Industries Office का सर्टिफिकेट डिमांड किया जाता है।
Corporation License
जिला उद्योग कार्यालय में पंजीकरण (Registration in District Industries Office) कराने के बाद आप निगम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल जिला उद्योग कार्यालय में ही आवेदन करना होता है।
हम आपको बता दें कि इस पंजीकरण से आपको व्यावसायिक क्रियाओं के लिए विधि मिलती है, जिसके लिए आपसे आवश्यक दस्तावेज़ और दस्तावेज़ों की मांग की जाती है, जैसे कि आपके व्यवसाय मॉडल और अन्य विवरण। निगम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको नगर निगम कार्यालय जाना होगा, जहां पर आपको कारपोरेट लाइसेंस प्राप्त होगा।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस मॉडल के तौर पर आपसे आपके उत्पाद के निर्माता के बारे में जानकारी ली जाती है, किस प्रकार की मशीन का उपयोग किया जाएगा, और अन्य विवरण। नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की भी मांग की जाती है:
- जिला उद्योग कार्यालय में पंजीकरण की प्रति
- लघु उद्योग की शुरुआत के लिए जगह के स्वामित्व की प्रति
- अगर जगह किराये पर है, तो किराये की प्रति
- लघु उद्योग की योजना की प्रति
- लाइसेंस की फीस
ध्यान दें: आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि जिस क्षेत्र में आप व्यवसाय कर रहे हैं, उसकी पुष्टि के दस्तावेज़ होना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं है, तो निगम लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
NOC From Safety Certificate Department
सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग से NOC लेना बहुत ही आवश्यक होता है, एक बिजनेस के लिए जिसको प्राप्त करने के लिए 3 महीने के अंदर आपको फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को यह प्रूफ करना होता है कि आपका बिजनेस से जुड़े सभी वर्कर्स के सेफ्टी के लिए एक्सीडेंटल हालत में बचने की उपाय किए गए हैं, जैसे की आग लगने पर आग बुझाने वाली किट होना, और भी बाकी चीजें जैसे की सभी जगह पर अलर्ट किया हुआ बैनर लगाना, जैसे कि यहां पर सिगरेट पीने का नाम किया गया है, कृपया इसे दूर रखें, और भी बाकी चीजें जो सेफ्टी को बढ़ाते हैं, जिसके बाद ही आपको NOC मिल पाता है।
Factory/Business License
अपने बिजनेस को शांतिपूर्वक निरंतर चलने के लिए आपके पास फैक्ट्री लाइसेंस होना बेहद जरूरी है, जिसके माध्यम से आप बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बिजनेस को निरंतर समय तक चला पाते हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह लाइसेंस लेबर डिपार्टमेंट द्वारा जारी की जाती है, जिसको प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है।
Environmental consent copy
पर्यावरणीय सहमति प्राप्त करना इसलिए किया जाता है ताकि आप सरकार को यह बता सकें कि आपका बिजनेस पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस लाइसेंस के बिना आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, लेकिन बाद में आपको बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस लाइसेंस के बिना, आप अपने बिजनेस को लंबे समय तक नहीं चला पाएंगे, जिसके लिए आपको अपने व्यापार के पूरे प्रोफ़ाइल को दिखाने की आवश्यकता होती है कि किस तरह आपका व्यापार पर्यावरण के लिए कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
Related Posts: