Retail Trade से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे ऑनलाइन सामान बेचकर कमाए लाखों 

अभी के डिजिटल दुनिया में पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर कोई न कोई स्किल का रिटायरमेंट जरूरी होता है, ऐसे में ज्यादातर लोग स्किल ना होने के कारण काम को नहीं कर पाते हैं। या स्किल जानने के बाद भी कम्युनिटी नेटवर्क कनेक्शन न होने के कारण वे इंडस्ट्री में नहीं घुस पाए हैं। लेकिन हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं वह है Retail Trading।

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जिसे मैं आपको यह बताऊंगा कि रिटेल ट्रेडिंग क्या होता है और किस तरीके से इससे पैसा कमा सकते हैं। साथी साथ अभी बताऊंगा कि यदि आप इससे एक साल तक करते हैं तो कितने रुपए तक कमा सकते हैं।

Retail Trade क्या होता है?

यदि कोई समान किसी भी रिटेलर (दुकानदार) से सामान खरीद कर, हम उसे ऑनलाइन मार्केट में बेचे तो इसे रिटेल ट्रेडिंग कहा जाता है। इस काम को करना बहुत ही आसान है, और इसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। साथ ही साथ इसमें आपको बाहरी कम्युनिटी का मेंबर होने का कोई जरूरत नहीं है और ना ही अलग-अलग लोगों को काम पर रखने का जरूरत है।

इसके उदाहरण को जानने के लिए, चलिए एक कहानी के माध्यम से समझते हैं, मेरा दोस्त राजू अपने नए घर को लाइट से सजाने के लिए ऑनलाइन लाइट दिखता है जिसे टोटल जोड़ने पर ₹40000 पड़ता है। जब यह बिल अपने घर वालों को दिखाता है तो उसके घरवाले बताते हैं कि यह सारे लाइट बगल के मार्केट में ₹25000 में मिल जाएगा। जब वहां जाता है तो उस सच में दुकानदार ₹25000 बताता है।

राजू यह सभी लाइट को और सस्ते दाम में खरीदना चाहता था इसके लिए वह उसके लोकल मार्केट से 100 किलोमीटर दूर दिल्ली चला गया जिसे सभी सामान मात्र ₹15000 में मिल गया। यह देखकर उसके दिमाग में यह आइडिया आता है कि इसके जैसे कई ऐसे ग्राहक होंगे जो इतने महंगे दाम में ऑनलाइन खरीद रहे होंगे। 

इसलिए वह इन सभी लाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपलोड कर देता है, जिससे वह आज प्रति महीने 5 से 10 लाख रुपए कमाता है। यदि आप भी रिटेल ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं।

Retail Trade शुरू कैसे करें?

सबसे पहले आपको कोई भी एक प्रोडक्ट चुन लेना है। यदि आपको यह पता ना चल रहा हो कि आपको किस प्रोडक्ट को चुनना चाहिए तो, सबसे पहले आपको दिल्ली के सरोजनी मार्केट जैसा किसी भी लोकल मार्केट में चले जाना है जहां पर समान सस्ता मिलता हो। उस मार्केट में कोई भी ऐसा सामान चुनना है, जिसका ऑनलाइन दाम मार्केट प्राइस से 2 गुना हो।

प्रोडक्ट मिलने के बाद अब आपको उसका फोटोग्राफी करवा लेना है जिसमें प्रोडक्ट का अच्छी तस्वीर खिंचवा लेना है। साथ ही साथ किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की Amazon, Flipkart, Meesho, या Casify पर अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है जैसे की GSTIN नंबर, पैन कार्ड, और अपने दुकान का नाम इत्यादि।

यदि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अकाउंट बन जाए तो प्रोडक्ट का फोटो को अपलोड कर लेना है और बाकी दूसरे अकाउंट के प्रोडक्ट से दाम को कम रखना है। और फिर उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एड चलवाना है जिससे आपको जल्दी सफलता मिल सकती है। यदि आपके पास इतना पूंजी ना हो तो आप इस स्टेप को स्किप (छोड़) भी कर सकते हैं।

Retail Trade को शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए?

रिटेल ट्रेड को शुरू करने के लिए आपको कुछ पूंजी करनी होगी जिसे आप कई भागों में बाँट सकते हैं। सबसे पहले आपको प्रोडक्ट को चुनने के बाद आपको सिर्फ फोटोग्राफी करवानी है, उसे अभी खरीदने की जरूरत नहीं है, जिसके लिए आपको लगभग ₹1000 खर्च होगा।

अगले स्टेप में GSTIN नंबर बनवाने के लिए लगभग ₹1000 लगेगा और आप इस काम को करने के लिए तैयार हैं। साथ ही साथ यदि ऑर्डर आने लगे तो आपको थोड़ा और भी खर्च करने होंगे, जैसे कि पैकेजिंग और प्रिंटेड बिल, जिसका कुल खर्च हर एक प्रोडक्ट पर ₹15 से ₹20 होगा।

सारांश

हमने इस आर्टिकल में रिटेल ट्रेड कर के लाखों कमाने के सभी तरीकों को स्टेप बाय स्टेप बताया है और साथ में हम इस आर्टिकल में अभी बताया है कि रिटेल ट्रेड करने में आपको कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दे कि इसे आप ₹1000 में भी शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपने इस आर्टिकल का अंतिम चरण तक पहुंच गया है तो कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें।

Read Also: Bina Investment ke Paise kaise kamaye: बिना पैसा लगाए हर दिन कमाए ₹500 से ₹1000

Read Also: Patal Ka Bussines Kaise Kare: पतल और दोना का बिजनेस करके कमाय हर महीने लाखों

Read Also:Ghar Baithe Roj ₹500 Kaise Kamay? अब घर बैठे पैसा कमाना हुआ आसान ! मोबाइल से ही कमाए ₹500 प्रति दिन

Leave a comment