ZeroPe Se Loan Kaise Le: अशनीर ग्रोवर का तीसरा यूनिकॉर्न कंपनी

ZeroPe Se Loan Kaise Le: दिन-प्रतिदिन अलग-अलग तरह के एक्सीडेंट केसेस यह हेल्थ रिलेटेड समस्याएं आती रहती हैं, जिसकी वजह से हर दिन बहुत सारे लोग बिना इलाज कराए मारे जाते हैं, लेकिन क्योंकि भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास उतना पैसा नहीं होता है जिससे वह अपना इलाज कर सकें। इन सभी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन बहुत सारी कंपनियां देती हैं, जिनमें से ZeroPe एक नई कंपनी के साथ जाने-माने लोकप्रिय बिजनेसमैन की है।

आपका स्वागत है मेरे इस मजेदार आर्टिकल में। आज मैं आपको ZeroPe पैसे लेना सिखाऊंगा कि किस तरह ZeroPe एप्लीकेशन से इलाज के लिए पैसे लोन के रूप में ले सकते हैं और किस तरह आपको इस लोन को चुकाना है, कितने इंटरेस्ट लगेंगे, और बाकी डिटेल्स भी बताई गई हैं, जिसको आप पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

ZeroPe Kya Hai?

ZeroPe एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप इलाज के लिए लिमिटेड पैसे ले सकते हैं। हम आपको बतादें कि ZeroPe एप्लीकेशन से आपको इंस्टेंट लोन के रूप में इलाज के लिए पैसे मिलते हैं, जिसको आप 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने, और 12 महीने में भर सकते हैं। हम आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन को भारत के जाने-माने बिजनेसमैन Ashneer Grover ने लॉन्च किया है, जो की एक हेल्थ लोन प्रोवाइड करता है

ZeroPe Se Loan Kaise Le

ZeroPe से पैसे लोन के रूप में लेने के लिए आपको एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद आपको यह चेक करना होगा कि आप जिस हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं, वह हॉस्पिटल ZeroPe एप्लीकेशन कंपनी से वेरिफाइड है या नहीं। हम आपको बता दें कि ZeroPe से आपको तभी ही पैसे मिलेंगे जब आपका इलाज ZeroPe एप्लीकेशन कंपनी से जुड़ा हुआ हो।

ZeroPe एप्लीकेशन से यदि इलाज कर रहे हॉस्पिटल जुड़ा हुआ है, तो आप आराम से अपने लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके कुछ देर बाद ही आपको लोन दे दिया जाता है, जिसको भरने के लिए भी नीचे विस्तार से बताया गया है कि किस तरह आपको लोन को चुकाना है।

ZeroPe Se Paise Lene Ke Liye Document

ZeroPe से पैसे लेने के लिए डॉक्यूमेंट की बात की जाए तो आपको एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई करते समय आपसे कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्युमेंट्स मांगे जाते हैं, जैसे की आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर देना होता है, आधार कार्ड का डिटेल्स, पैन कार्ड के डिटेल्स, और कई अन्य डॉक्यूमेंट्स के डिटेल्स मांगे जाते हैं। इसके बाद आप आसानी से लोन को ले सकते हैं।

ZeroPe Se Kitna Lakh Tak Loan Milta Hai?

ZeroPe ऐप्लिकेशन के मालिक Ashneer Grover ने इंटरव्यू में बताया था कि आप ZeroPe ऐप्लिकेशन से इंस्टैंटली ₹10,000 से लेकर ₹5,00000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसके तहत आप अपना या फिर अपने परिवार का इलाज करवा सकते हैं।

ZeroPe Ko Loan Kaise Chukaye?

जीरो पे एप्लिकेशन में लोन लेते समय आपको चार अलग-अलग तरह के लोन लेने की क्राइटीरिया बनाया गया है, जिसमें आप कर अलग-अलग तरह के EMI Plan चयन कर सकते हैं। इसमें आपको 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने EMI Plan चयन करने का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें यदि आप 3 महीने EMI Plan के साथ जाते हैं, तो आपको 5% की इंटरेस्ट देने पड़ती है, वहीं पर यदि आप 6 महीने वाले EMI Plan के साथ जाते हैं, तो आपको 7.5% का इंटरेस्ट देनी पड़ती है।

इसके अलावा, दो और EMI Plan हैं, जिसके तहत यदि आप 9 महीने वाले EMI Plan का चयन करते हैं, तो आपको 9% की इंटरेस्ट देनी पड़ती है, वहीं पर यदि आप 12 महीने वाले EMI Plan का चयन करते हैं, तो आपको 12% की इंटरेस्ट देनी पड़ती है। इस लोन में खास बात यह है कि यदि आप बीच में ही पूरे पैसे को जमा करना चाहते हैं, तो बाकी के बचे महीने का बिना इंटरेस्ट लिए ही आराम से जमा कर सकते हैं।

अपने बिजनेस को रजिस्टर कैसे करें? अपने छोटे बिजनेस को भी कराय रजिस्टर

ATM Ke Liye Apply Kaise Kare: घर बैठे एटीएम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई!

FAQ:

1. ZeroPe Kya Hai?

Ans: ZeroPe एक नया एप्लीकेशन है जिससे आप अपने या फिर अपने परिवार इलाज के लिए पैसे लोन पर ले सकते हैं।

2. Zerope Se Kitna Loan Le Sakte hai?

Ans: ZeroPe एप्लीकेशन के माध्यम से ₹10,000 से लेकर ₹5,00000 तक इंस्टेंट लोन मिलता है

3. ZeroPe Se Loan Par Kitna Intrest Dena Padta hai?

Ans:

  • 3 महीने EMI Plan: 5% इंटरेस्ट।
  • 6 महीने EMI Plan: 7.5% इंटरेस्ट।
  • 9 महीने EMI Plan: 9% इंटरेस्ट।
  • 12 महीने EMI Plan: 12% इंटरेस्ट।

Leave a comment