College Student Paise Kaise Kamaye: पढ़ाई के साथ रोजाना 500 से ₹1000 कैसे कमाए

दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि कॉलेज स्टूडेंट के लाइफ में कितना पैसों का तंगी होता है, और घर से पैसे मांगने में भी दिक्कत होती है। लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें कॉलेज स्टूडेंट करके डेली का हजार रुपए कमा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है फिर भी आप अपना खर्चा के साथ-साथ सेविंग भी कर सकते हैं। Content Creation, Meme Pages, Domain Flipping, Codethons & Hackathons, और Video Editing जैसे आसान काम करके कॉलेज स्टूडेंट पैसा कमा सकते हैं।

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जिसमें मैं आपको यह बताने वाला हूं कि आप किन तरीकों से कॉलेज में पढ़ते हुए पैसा कमा सकते हैं और ऐसा कौन सा काम करेंगे जो अभी के साथ-साथ भविष्य में भी काम आसान हो। हम आपको बता दें कि किसी भी कंपनी में जॉब लेना चाहते हैं, और यदि आपके पास कोई स्किल हो तो आपको जॉब लेने में आसानी हो जाती है।

पढ़ाई के साथ रोजाना ₹500 से ₹1000 कैसे कमाए?

कॉलेज में पैसा कैसे कमाए।

कॉलेज में पैसा कमाने के कई तरीके हैं जैसे कि इंस्टाग्राम मीम पेज, डोमेन फ्लिपिंग, हैकथॉन, और वीडियो एडिटिंग। इन सभी कामों को विस्तार में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पंक्तियों को पढ़ सकते हैं।

Meme Pages से कमाए हर वीडियो के एक हजार रुपये

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आपने बहुत सारे मीम देखे होंगे, और उसे पर किसी कंपनी का ऐड भी देखे होंगे। ऐसे में इस काम को करके आप भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है और साथ ही साथ थोड़ा बहुत वीडियो एडिटिंग भी आना चाहिए। यदि आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आता हो तो यूट्यूब की मदद से सीख सकते हैं।

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज बना लेना है। उसके बाद आपको डेली 5 से 6 वीडियो डालने हैं। ऐसा आपको मात्र 20 दिनों तक करना है। उसके बाद आपके मीम पेज पर व्यूज आने लगेंगे। यदि इस तरह आप दो महीने तक वीडियो डालते हैं तो आपका फॉलोअर 10000 हो जाएंगे। इसके बाद आप गैंबलिंग एप्स का प्रचार करके पैसा कमा सकते हैं।

Domain Flipping करके कमा सकते हैं बहुत सारे पैसे।

इसमें आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें आपको कोई भी काम नहीं करना है। जी हां दोस्तों इसे करने के लिए आपको कोई भी ज्यादा भारी काम नहीं करना है क्योंकि इसमें आपको कोई भी ट्रेडिंग डोमेन खरीद कर उसे महंगे दाम में बेच देना है। जैसे कि, यदि कोई भी नया चीज सोशल मीडिया या मार्केट में आए तो आपको उस नाम से डोमेन खरीद लेना है।

जिन लोगों को डोमेन के बारे में नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि किसी भी वेबसाइट को गूगल पर चढ़ने के लिए एक डोमेन नाम की जरूरत होती है जैसे कि इस वेबसाइट का डोमेन नेम scheduledtribes.in है। इसे आप अलग-अलग डोमेन पोर्टल से खेल सकते हैं जैसे कि Godaddy, Hostinger, Domain.com, Google Domains और Namecheap इत्यादि।

Content Creation से कमाइए लाखों रुपए।

इस डिजिटल दुनिया में अभी के टाइम पर सबसे ज्यादा टाइम पास करने वाली जगह युटुब, फेसबुक, और इंस्टाग्राम है, जहां पर लोग अलग-अलग प्रकार के वीडियो देखते हैं। ऐसे में लाखों लोग हैं जो वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे हैं। आपको इसे करने के लिए एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है।

सबसे पहले आपको किसी भी फील्ड में एक अच्छी नॉलेज ले लेना है। उसके बाद आपको अपने टॉपिक के रिलेटेड अलग-अलग वीडियो अपलोड करना है। इसे आपको थोड़ा समय देना होगा, लेकिन यदि आप क्वालिटी वीडियो बनाते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगा।

Codethons and Hackathons से जीत सकते हैं हजारों रुपए

एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए काम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है ऐसे में हम आपके लिए ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसमें आपको अपने पढ़ाई के बारे में और भी ज्यादा जानकारी लेकर, और उसे रियल लाइफ में इंप्लीमेंट करके पैसा कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों, मैं बात कर रहा हूं kodethon और Hackathons के बारे में जिसे करके वर्तमान के साथ भविष्य में भी आपका काम आएगा। क्योंकि यदि आप हैकथॉन जीतते हैं तो आपको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक प्राइस जीत सकते हैं साथ ही यदि आपको इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हैं तो आपको जॉब आसानी से मिल जाएगा

Video Editing करके घर बैठे पैसे कमाए।

यदि आप कॉलेज स्टूडेंट है तो आपके पास लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन तो होगा ही, आप इसके मदद से प्रतिदिन ₹1000 से लेकर ₹5000 तक कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको सोशल मीडिया से Free Video Editing कोर्स कर लेना है।इसके बाद आपको एक रिज्यूम तैयार करना है जिसमें आपको अपने वीडियो एडिटिंग स्किल के बारे में बताना है, और साथ ही साथ कुछ अच्छे वीडियो एडिट करके एग्जांपल के लिए रख लेना है।

रिज्यूम बनाने के बाद आपको उसे अलग-अलग कंटेंट क्रिएटर के पास सेंड करना है। ऐसा करने से यदि आपका वीडियो एडिटिंग स्किल अच्छा होगा तो आपको काम मिल जाएगा जिससे आप हर एक वीडियो का हजार रुपए से लेकर ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं।

Bina Investment ke Paise kaise kamaye: बिना पैसा लगाए हर दिन कमाए ₹500 से ₹1000

Leave a comment